India VS West Indies 5th ODI: Virat Kohli likely to make this big record | वनइंडिया हिंदी

2018-10-31 25

India VS West Indies 5th ODI, Virat kohli records, Virat Kohli likely to make this big record. Team India's Skipper Virat Kohli is in the best form of his life and he is been breaking records lately. In the 5th ODI that will be played on the 1st of November Kohli could likely break his own record. #ViratKohli #IndiavsWestIndies #5thODI

टीम इंडिया और वेस्ट इंडिज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच गुरूवार 1 नवंबर तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड्स क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा | भारतीय टीम के कप्तान... रन मशीन विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है... मजे की बात तो ये है कि कोहली अगर ये रिकॉड बना लेते हैं तो वो अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ देंगे... वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के चार मैचों में विराट कोहली अब तक 140.00 की औसत से 420 रन बना चुके हैं. उन्‍होंने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई छह वनडे मैचों की सीरीज में 186 से ज्यादा की औसत से 558 रन बनाए थे |